बादलों से बातें मेरी बारीशों से अनबन है
छेड़े है हवायें मुझको डोलता मेरा मन है
तू साथ है तो हर सफ़र नया है
आशायें छूने चली आसमान है
उड़ने को बेताब है
छोटे छोटे मेरे ख्वाब है
उड़ने को बेताब है
छोटे छोटे मेरे ख्वाब है
मेरी नज़रों के आगे आगे भँवरे चलते है
मेरे दिल के कोने में भी अरमान चलते है
मैं खुल के गाना चाहूँ
तारो पे जाना चाहूँ
चंदा को छूकर आऊँ रे
जुगनुओं सी रातें मेरी जगमगाती चम चम है
छेड़े है हवायें मुझको डोलता मेरा मन है
तू साथ है तो हर सफ़र नया है
आशायें छूने चली आसमान है
उड़ने को बेताब है
छोटे छोटे मेरे ख्वाब है
उड़ने को बेताब है
छोटे छोटे मेरे ख्वाब है
बुन बुन धागे धागे से नये ख्वाब बुन लू मैं
रंग बिरंगे धागे रिश्तों के धागे चुन लू मैं
खोल झरोके चेहरे पे लू सूरज की लाली
मस्त हवाओं से हिलने दूँ कानो की बाली
जो भी मेरे संग जुड़ जाए वो ही मेरा हमदम है
छेड़े है हवायें मुझको डोलता मेरा मन है
तू साथ है तो हर सफ़र नया है
आशायें छूने चली आसमान है
उड़ने को बेताब है
छोटे छोटे मेरे ख्वाब है
उड़ने को बेताब है
छोटे छोटे मेरे ख्वाब है