जितनी दफ़ा देखु तुम्हें धड़के ज़ोरों से
ऐसा तो कभी होता नही मिलके गैरो से
दूर जाना नही तुमको है कसम
खुद से ज़्यादा तुम्हे चाहतें है सनम
दिल में जो भी है तेरा ही तो है
चाहे जो माँग लो रोका किसने है
कतल अगर करना हो करना धीरे से
उफ़ भी नही निकलेगी मेरे होठों से
दूर जाना नही तुमको है कसम
खुद सी ज़्यादा तुम्हे चाहतें है सनम
चाहतें है सनम
चाहतें है सनम