[ Featuring Vinod Rathod ]
यह प्यार यह प्यार
यह प्यार बड़ा बेदर्दी हैं
बेदर्दी ने मुश्किल करदी हैं
यह प्यार बड़ा बेदर्दी हैं
बेदर्दी ने मुश्किल करदी हैं
जब नाम मैं तेरा लेती हूँ ओओओ
जब नाम मैं तेरा लेती हूँ
एक छोट सी दिल पर लगती हैं
बेदर्दी मुश्किल करदी हैं
यह प्यार बड़ा बेदर्दी हैं
बेदर्दी ने मुश्किल करदी हैं
जब याद मैं तुझको करता हूँ ओओओ
जब याद मैं तुझको करता हूँ
एक छोट सी दिल पर लगती हैं
बेदर्दी ने मुश्किल करदी हैं
यह प्यार बड़ा बेदर्दी हैं
बेदर्दी ने मुश्किल करदी हैं
आ आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ आ
मैं तेरी हूँ बस तेरी हूँ
तू मेरा बस मेरा हो जा
मैं तेरी हूँ बस तेरी हूँ
तू मेरा बस मेरा हो जा
मेरे ज़ुल्फो के साये में
आ आँखे मीच के तू सो जा
ऐसे सो जाऊं तुम में कही
कैसे सो जाऊं तुम में कही
मेरी नींद चुरा के रख दी हैं
यह प्यार बड़ा बेदर्दी है
बेदर्दी ने मुश्किल करदी हैं
अपने क़दमों पे सर रख के
तू आज मुझे मर जाने दे
अपने क़दमों पे सर रख के
तू आज मुझे मर जाने दे
मैं वापस जा नहीं पाऊँगी
मुझको वापस घर जाने दे
इस दिल की प्यास जगा के तू
इस दिल की प्यास जगा के तू
प्यासा ही छोड़ के चल दी हैं
यह प्यार बड़ा बेदर्दी हैं
बेदर्दी ने मुश्किल करदी हैं
जब याद मैं तुझको करता हूँ
जब नाम मैं तेरा लेती हूँ
एक छोट सी दिल पर लगती हैं (एक छोट सी दिल पर लगती हैं)
बेदर्दी ने मुश्किल करदी हैं (बेदर्दी ने मुश्किल करदी हैं)
यह प्यार बड़ा बेदर्दी हैं (यह प्यार बड़ा बेदर्दी हैं)
बेदर्दी ने मुश्किल करदी हैं (बेदर्दी ने मुश्किल करदी हैं)