हे प र प प प प प प र रा प प प प
प र प प प प प प र रा प प हे
मैं अकेला, रात का मेला, तू कहाँ से आई?
ऐसे में तू भूल के रस्ता मुझसे आ टकराई
ये लड़की ज़रा सी दीवानी लगती है
मुझे तो ये गुड़िया जापानी लगती है
ये लड़की ज़रा सी दीवानी लगती है
मुझे तो ये गुड़िया जापानी लगती है
ऐसी नाज़ुक है ये ग़लती से इसे
कोई छू ले तो ये टूट जाए
ऐसी नाज़ुक है ये, ग़लती से इसे
कोई छू ले तो ये टूट जाए
चाभी से ये चले
चाभी से ये रुके
चाभी से ये हँसे रुत जाए
काँच की है गुड़िया
आफ़त की है पूडिया
किसी शैतान की नानी लगती है
ये लड़की ज़रा सी दीवानी लगती है
मुझे तो ये गुड़िया जापानी लगती है
हम अकेला रात का मेले
तू कहाँ से आया
ऐसे में तू भूल के रास्ता हम से आ टकराया
अरे-रे-रे-रे-रे-रा, ये लड़का ज़रा सा दीवाना लगता है
गाड़ी का कोई model पुराना लगता है
ये लड़का ज़रा सा दीवाना लगता है
गाड़ी का कोई model पुराना लगता है
आते जाते हुए रास्ते पे खड़े
बड़े देखे ऐसे दीवाने, (ऐसा क्या?)
आते जाते हुए रास्ते पे खड़े
बड़े देखे ऐसे दीवाने
जहाँ पे भी कोई अच्च्ची सूरत आखी
वहीं रुके किसी बहाने
ऐसे hero बन के गा रहा है जो ये
किसी नई film का गाना लगता है
ये लड़का ज़रा सा दीवाना लगता है
गाड़ी का कोई model पुराना लगता है
ये लड़की ज़रा सी दीवानी लगती है
मुझे तो ये गुड़िया जापानी लगती है
ये लड़का ज़रा सी दीवाना लगता है
गाड़ी का कोई model पुराना लगता है
ये लड़की ज़रा सी दीवानी लगती है
मुझे तो ये गुड़िया जापानी लगती है