घणे एग्जाम ले लिए ये बस जान से बाकि
कितने प्रूफ देवेगा जान ले लेले ने डाकि
हर बार धरे से step wrong तू
फिर भी मैं तन्ने हाँ माफ़ कर द्यूं
हर बार धरे से step wrong तू
फिर भी मैं तन्ने हाँ माफ़ कर द्यूं
बता कित कित जाके आया
किसके मुँह लेक आया
झूठ बोलने का यो तरीका बेमिसाल है
हर रोज़ मेरी रूह तोड़ दे तू कमाल है
मने रोंदी ने कल्ली छोड़ दे तू कमाल है
हर रोज मेरी रूह तोड़ दे तू कमाल है
हाँ तू कमाल है
होणे होणे मेरे धोरे आन लग्गी बात ये
नए जिस्मा की खातर कित काटे से रात ये
काटे से रात ये
होणे होणे मेरे धोरे आन लग्गी बात ये
नए जिस्मा की खातर कित काटे से रात ये
मेरी कमियां तो बता होई कौन सी से खता
बड़े बंगल्यां में जाके किसके सँवारे बाल है
हर रोज़ मेरी रूह तोड़ देतू कमाल है
मने रोंदी ने कल्ली छोड़ दे तू कमाल है
हर रोज़ मेरी रूह तोड़ दे तू कमाल है
हाँ तू कमाल है
मरोड़ सी करूँ थी तेरे साथ की घणी
तन्ने तोड़ दी मरोड़ मेरी गेल के बनी
मरोड़ सी करूँ थी तेरे साथ की घणी
तन्ने तोड़ दी मरोड़ मेरी गेल के बनी
सांस आने होंगे बंद तन्ने मचा दिया घणा गंद
और कितने तू दिल तोड़ेगा आखरी सवाल है
हर रोज़ मेरी रूह तोड़ दे तू कमाल है
मने रोंदी ने कल्ली छोड़ दे तू कमाल है
हर रोज़ मेरी रूह तोड़ दे तू कमाल है
हाँ तू कमाल है