हाथों से यूँ हाथ छूटे
हाय रे धीरे धीरे
तुझसे हम ऐसे टूटे
टूटे धीरे धीरे
तड़प ये बढ़ने लगी है
कमी तेरी ये खेलने लगी है
मिल जा एक बार मुझसे
क्यूँ लाये झूठे बहाने
क्यूँ लाये झूठे बहाने
हम मर रहे हैं
तेरे बिना ये तू क्यूँ ना जाने
हम मर रहे हैं
तेरे बिना ये तू क्यूँ ना जाने
हम मर रहे हैं
तेरे बिना ये तू क्यूँ ना जाने
आखरी है सांस ये मेरी
इनमें भी बसा है तू
ज़िंदा हूँ अब तक क्यूँ मैं
इसकी भी वजह है तू
सीने से अगर तू लगा ले
तेरा एहसान होगा
कसम से मेरे लिए भी
मरना आसान होगा
तेरी एक झलक के हम तो
आज भी दीवाने
आज भी दीवाने
हम मर रहे हैं
तेरे बिना ये तू क्यूँ ना जाने
हम मर रहे हैं
तेरे बिना ये तू क्यूँ ना जाने
हम मर रहे हैं
तेरे बिना ये तू क्यूँ ना जाने
मिल गया कोई और तुझे
या कोई मजबूरी है
ऐसा क्या काम है जो
मुझसे ज़रूरी है
अबीर उडीका तैनू
प्यासा जिवें पानी नु
लगदे नज़र हाय लग गयी
साड्डी इश्क़ कहानी नु
भूल गये हो क्यूँ तुम
दिन वो पुराने
हम मर रहे हैं
तेरे बिना ये तू क्यूँ ना जाने
हम मर रहे हैं
तेरे बिना ये तू क्यूँ ना जाने
हम मर रहे हैं
तेरे बिना ये तू क्यूँ ना जाने