दिल में हसरतें लिए घम को छुपाकर हम जीयें
क्या लूटेगा कोई खुशियाँ मेरी खुद को लूटाकर हम जीयें
दिल में हसरतें लिए घम को छुपाकर हम जीयें
क्या लूटेगा कोई खुशियाँ मेरी खुद को लूटाकर हम जीयें
टूटा है, बनकर तारा दिल तो क्या हुआ
टूट ता, तारा बन ने में भी है मज़ा
टूटा है, बनकर तारा दिल तो क्या हुआ
टूट ता, तारा बन ने में भी है मज़ा
छूना है आस्मा, रोज़ाना यूँ उड़ें
टूटकर बाहों में अरमानो के गीरें
ना ना ना ना ना
ना ना ना ना ना
रोका है, बढ़ती है जब जब यह ज़िंदगी
मिटना है, लेकिन जल्दी क्या है इतनी भी
रोका है, बढ़ती है जब जब यह ज़िंदगी
मिटना है, लेकिन जल्दी क्या है इतनी भी
कोई क्या रोकेगा, खुद को रोक हम जीयें
कोई क्या बोलेगा, सूब को बोल कर चलें
ना ना ना ना ना
ना ना ना ना ना ओ हो
ना ना ना ना ना
ना ना ना ना ना