चंपा के दस फूल
चमेली की एक कली
अरे हाय मूरख की साडी रेन
चतुर की एक घडी
चले आओ न सताओ
चले आओ न सताओ
मोरी हियरा की अग्नि बुझा जाओ रे
हमरा जियरवा दे दे बालमा
नागिन ये समझो
सजना मैं सीधी साधी नार हो न
नागिन ये समझो
हमरा जियरवा दे दे बालमा
नागिन ये समझो
कल की रात पड़ गयी
भैया बेदर्दी के पाले
पञ्च दरिया बैरी सोया
मुझे कौन संभाले
हाय कल की रात पड़ गयी
भैया बेदर्दी के पाले
पञ्च दरिया बैरी सोया
मुझको कौन संभाले
दिल की बतिया कोई न जाने
निकला बड़ा निकम्मा
अरे बैया पकडू पग दबाउ
झटके दे है छाम्मा
चले आओ न सताओ
चले आओ न सताओ
मोरी हियरा की अग्नि बुझा जाओ रे
हमरा जियरवा दे दे बालमा
नागिन ये समझो
सजना मैं सीधी साधी नार हो न
नागिन ये समझो
हमरा जियरवा दे दे बालमा
नागिन ये समझो
भोली सुरतिया नीची नजरिया
आया एक अनाड़ी
मौका प् मोरी बईया मरोड़ी
निकला बड़ा खिलाडी
भोली सुरतिया नीची नजरिया
आया एक अनाड़ी
मौका प् मोरी बईया मरोड़ी
निकला बड़ा खिलाडी
चितवन ने हथकड़ी लगा दी
रूप ने मारा ढबका
हाय देख के मेरा जादू टोना
हो गया हक्का बक्का
चले आओ न सताओ
चले आओ न सताओ
मोरी हियरा की अग्नि बुझा जाओ रे
हमरा जियरवा दे दे बालमा
नागिन ये समझो
सजना मैं सीधी साधी नार हो न
नागिन ये समझो
हमरा जियरवा दे दे बालमा
नागिन ये समझो
सवा लाख के होठ हमारे
डेढ़ लाख के नैना
चूड़ी भरी कलाई मोरी
तीन लाख की है न
सवा लाख के होठ हमारे
डेढ़ लाख के नैना
चूड़ी भरी कलाई मोरी
तीन लाख की है न
चार लाख की चुनर लहंगा
पाँच लाख के बोल
सात लाख की मोरी कमरिया
तन मेरा अनमोल
चले आओ न सताओ
चले आओ न सताओ
मोरी हियरा की अग्नि बुझा जाओ रे
हमरा जियरवा दे दे बालमा
नागिन ये समझो
सजना मैं सीधी साधी नार हो न
नागिन ये समझो
हमरा जियरवा दे दे बालमा
नागिन ये समझो