हम भी दोड़ेंगे सेवा के काम में दट के
छोटे हैं तो क्या हुआ सपने तो बड़े हैं
है भरोसा हम को खुद पे कर दीखाएँगे
बड़े भाई बहनों के आधार बनेंगे
हम भी दोड़ेंगे सेवा के काम में दट के
छोटे हैं तो क्या हुआ सपने तो बड़े हैं
जो कहेंगे काम वो खुशी से करेंगे
भूल जो उसमें हुई तो माफी माँगेंगे
ध्यान रखेंगे की वो हमसे न हो नाराज़
छोटे है हम उनसे तो छोटे ही रहेंगे
हम भी दोड़ेंगे सेवा के काम में दट के
छोटे हैं तो क्या हुआ सपने तो बड़े हैं
उनसे है बस इतनी आशा दें हमें वो प्रेम
पाया है उन्होंने जो नीरू माँ से जी भर के
हम भी फीर वो प्रेम हमसे छोटों को देंगे
प्रेम से रहना हमी से शुरू करेंगे
हम भी दोड़ेंगे सेवा के काम में दट के
छोटे हैं तो क्या हुआ सपने तो बड़े हैं
हम भी दोड़ेंगे सेवा के काम में दट के
छोटे हैं तो क्या हुआ सपने तो बड़े हैं
छोटे हैं तो क्या हुआ सपने तो बड़े हैं