Back to Top

Darbuka Siva - Zindagi Lyrics



Darbuka Siva - Zindagi Lyrics
Official




[ Featuring Javed Ali, Rashmi Virag ]

ज़िंदगी सुन मेरी बात तो ज़रा
ज़िंदगी था जो मेरी है कहाँ बता

एक भोला सा चेहरा था
बिलकुल दुआओं जैसा
जाने कहाँ वो खो गया

जिसे छु लून तो लगता
था रब्ब की पनाहो जैसा
जाने कहाँ वो खो गया

मेरे सफर का हमसफ़र
मुझसे ही अनजान था क्यूँ
जिसके लिए सदियों रुका
दो पल का मेहमान था क्यूँ

वक़्त की तरह
मेरे हाथों से उड़ गया
मैं वहीँ रहा
और वो आगे बढ़ गया

मेरे लिए तो सब कुछ था वो
अब कुछ ना रह गया
छोटी सी मेरी दुनिया था वो
मेरा घर खाली हो गया

दिल अभी मेरा
नहीं टूटा है ठीक से
है टिका हुआ बस एक उम्मीद पे

ख्वाबों में आता है रोज़ जो
सच मुच में आ जाए तो
तुम तोड़ देना पूरी तरह
कोई गलती जो फिर हो

ज़िंदगी सुन मेरी बात तो ज़रा
ज़िंदगी से मेरी बात तो करा

साथ उसके बहूंगा
मैं ठंडी हवाओं जैसा
दामन ना छोडूंगा कभी

मुझे एक बार दस बार
सौ बार दे सजा तू
कुछ भी ना बोलूंगा कभी

सारी उमर ओह हमसफ़र
परछाई तेरी बनूँगा
खुद को कभी देखोगे तो
मैं आईने में दिखूंगा
[ Correct these Lyrics ]

[ Correct these Lyrics ]

We currently do not have these lyrics. If you would like to submit them, please use the form below.


We currently do not have these lyrics. If you would like to submit them, please use the form below.


Romanized

ज़िंदगी सुन मेरी बात तो ज़रा
ज़िंदगी था जो मेरी है कहाँ बता

एक भोला सा चेहरा था
बिलकुल दुआओं जैसा
जाने कहाँ वो खो गया

जिसे छु लून तो लगता
था रब्ब की पनाहो जैसा
जाने कहाँ वो खो गया

मेरे सफर का हमसफ़र
मुझसे ही अनजान था क्यूँ
जिसके लिए सदियों रुका
दो पल का मेहमान था क्यूँ

वक़्त की तरह
मेरे हाथों से उड़ गया
मैं वहीँ रहा
और वो आगे बढ़ गया

मेरे लिए तो सब कुछ था वो
अब कुछ ना रह गया
छोटी सी मेरी दुनिया था वो
मेरा घर खाली हो गया

दिल अभी मेरा
नहीं टूटा है ठीक से
है टिका हुआ बस एक उम्मीद पे

ख्वाबों में आता है रोज़ जो
सच मुच में आ जाए तो
तुम तोड़ देना पूरी तरह
कोई गलती जो फिर हो

ज़िंदगी सुन मेरी बात तो ज़रा
ज़िंदगी से मेरी बात तो करा

साथ उसके बहूंगा
मैं ठंडी हवाओं जैसा
दामन ना छोडूंगा कभी

मुझे एक बार दस बार
सौ बार दे सजा तू
कुछ भी ना बोलूंगा कभी

सारी उमर ओह हमसफ़र
परछाई तेरी बनूँगा
खुद को कभी देखोगे तो
मैं आईने में दिखूंगा
[ Correct these Lyrics ]
Writer: Lisa Dawn Vitale, Natalie Marie Hawkins, Russell Ali, Sanjoy Deb
Copyright: Lyrics © CTM Outlander Music LC, CONCORD MUSIC PUBLISHING LLC, Kobalt Music Publishing Ltd., Warner Chappell Music, Inc.

Back to: Darbuka Siva



Darbuka Siva - Zindagi Video
(Show video at the top of the page)


Performed By: Darbuka Siva
Featuring: Javed Ali, Rashmi Virag
Language: Hindi
Length: 3:47
Written by: Lisa Dawn Vitale, Natalie Marie Hawkins, Russell Ali, Sanjoy Deb
[Correct Info]
Tags:
No tags yet