[ Featuring ]
बस तेरा नाम
बस तेरा नाम
क्यू लबज़ों में गूंजे हुई सी
हर सुबह शाम(हर सुबह शाम)
बस तेरा नाम
क्यू साँसों में महकी हुई सी
हर सुबह शाम(हर सुबह शाम)
बस तेरा नाम
मधम सी कोई रवानी(रवानी)
मन को बहकने लगी है(लगी है)
मुझको बस तेरी खुमारी
हर सुभह शाम(हा हा)
बस तेरा नाम
बस तेरा नाम
हर सुबह शाम
बस तेरा नाम
हु येई ये
हा हा हा
ये हेई ये
भीनी भीनी तेरी खुश्बू मुझको बुलाए
सोंधी सोंधी तेरी अदाए दिल को लुभाए
सावन आया है प्यार का मौसम
तेरे लिए ही मन गाये सरगम
तेरा नाम सुभह शाम
बस तेरा नाम
बस तेरा नाम
हर सुबह शाम
बस तेरा नाम
(?)
सत्रंगी सपने मेरे तुझ से है साथिया
उमीदों के है घेरे तुझसे ही बेलिया
हम सत्रंगी सपने मेरे तुझ से है साथिया
उम्मीदो के है घेरे तुझसे ही बेलिया
सजाने लगा है तेरे दिल का आशिया
चलने लगा है जैसे इश्क़ का करवा
तू है तो बहाना तुझसे हि ये दिल हरा
तू ही तो मेरा नज़ारा
तू है तो किनारा तुझसे ही दिल आवारा
तू ही तो मेरा सहारा
तेरा नाम सुभह शाम
बस तेरा नाम
बस तेरा नाम
हर सुभह शाम
बस तेरा नाम
क्यू लबज़ों में गूंजे हुई सी
हर सुभह शाम(हर सुभह शाम)
बस तेरा नाम
क्यू साँसों में महकी हुई सी
हर सुभह शाम
बस तेरा नाम
मधम सी कोई रवानी(रवानी)
मन को बहकने लगी है(लगी है)
मुझको बस तेरी खुमारी
हर सुभह शाम(हा हा)
बस तेरा नाम(बस तेरा नाम)
बस तेरा नाम(बस तेरा नाम)
हर सुबह शाम(हर सुबह शाम)
बस तेरा नाम(बस तेरा नाम)
(?)