किसे कहते है शिकवा और
किसे फरियाद कहते है
नहीं साहेब नहीं हमको
मुबारक बात कहते है
आ आ आ
सितम भी आपका
कुछ कम नहीं है
इक नवाज़िश है
मगर हम बद्नसीबों की
मगर हम बद्नसीबों की
फकत इतनी गुजारिश है
गुजारिश है गुजारिश है
के वादा नहीं नहीं नहीं
वादा नहीं नहीं
नहीं वादा नहीं
आहे नहीं नहीं
वादा नहीं करते किसी से
वादा नहीं
वादा नहीं करते किसी से
वादा नहीं करते
है तो निभाते है
भाई वादा नहीं करते
किसी से वादा नहीं
वादा किसी से करना
वादा किसी से करना और
हो किसी का जाना जाना
वादा नहीं करते किसी से
वादा नहीं
ओ ओ ओ आ आ आ
वादा किसी से करना
और हो किसी का जाना
ये काम नहीं है
ज़ालिम ज़ालिम दस्तूर
आशिक़ाना वादा नहीं करते
किसी से वादा नहीं
करते है तो निभाते है
भाई वादा
नहीं वादा नहीं करते
किसी से वादा नहीं
करते किसी से वादा नहीं
बना कर तुम बहाना
तालूक तोड़ आए
शेहेर वो छोड आए
नई दुनिया बसाली
नई महफ़िल सजा ली
खबर भी दी न चिठ्ठी
बनी सब फूल मिति की
तुम्हरी बेरुखी से
शराफत की कमी से
हुआ ये प्यार रुस्वा
सरे बाजार रुस्वा
नज़र हमसे मिला
करे हम क्या बताओ
सजदे में सर झुकाया
रूठा खुदा मनाया
तुम उसे हमसे रूठे
रूठे मुश्किल हुआ मनाना मनाना
वादा नहीं करते किसी से
वादा नहीं करते किसी से
वादा नहीं वादा नहीं
करते किसी से वादा नहीं