कलम से कलाम
कलम से कलाम
कलम से कलाम
मैं हूँ कलम से कलाम
Let's Go
कलम से कलाम
मैं हूँ कलम से कलाम
मुझे कितनो ने बोला
कभी होगा नहीं काम तेरा
कलम से कलाम
मैं हूँ कलम से कलाम
बोले चलरा तू धीरे
खुदके कटे है चलान जिनके
कलम से कलाम
मैं हूँ कलम से कलाम
मुझे कितनो ने बोला
कभी होगा नहीं काम तेरा
कलम से कलाम
मैं हूँ कलम से कलाम
बोले चलरा तू धीरे
खुदके कटे है चलान जिनके
Flow मेरा tight
आया fight में हो mike
मेने drop करे गाने
जब भी मिला मुझे mic
मेरे गाने दे रहे wibe
तेरे गाने same type
मैंने पन्ने करे write
तो ये आँसु हुये wipe मेरे
सातवीं से साथ पर ये
असल में ना साथ मेरे
7 का नि साथ
Hip hop से लिए सात फेरे
साथ दे रहे
वो आज भी है पास मेरे
साढ़ेसाती या समुन्दर 7
सारे भाई साथ मेरे
आज मेरे साथ
जो खड़े है मुझे याद
भाईचारा कभी बाँटा नहीं
पर खाया मिल बाँट
लड़के साथ जैसे गाँठ
लड़के साथ तो तू भाग
ऐसी चीज़ ही न बानी
जो इस साथ को दे बाँट
आ कलम से कलाम
कलम से कलाम
कलम से कलाम
कलम से कलाम
कलम से कलाम
कलम से कलाम
कलम से कलाम
मैं हूँ कलम से कलाम (let's go)
कलम से कलाम
मैं हूँ कलम से कलाम
मुझे कितनो ने बोला
कभी होगा नहीं काम तेरा
कलम से कलाम
मैं हूँ कलम से कलाम
बोले चलरा तू धीरे
खुदके कटे है चलान जिनके
कलम से कलाम
मैं हूँ कलम से कलाम
मैं हूँ कलम से कलाम
मैं हूँ कलम से कलाम
कलम से कलाम
मैं हूँ कलम से कलाम
मैं हूँ कलम से कलाम
लड़के अपने तेज़
फिर भी गाडी रखे धीरे
शुक्रवार शनिवार क्या
हम मंगल को भी पी रहे
मेरे हाथ में कलम है
तेरे हाथ में चिलम
मेरे शेहर आके देख
लड़के बनाते फ़क़ीर हैं
मेरा रास्ता अलग है
तेरे रास्ते में भीड़ है
तेरे रास्ते में काटें
मेरे रास्तों में कीले
एक ज़िन्दगी मिली है
अपनी मर्ज़ी से तू जिले
मेरी प्यास है समुन्दर
तेरी प्यास बस झील है
तो फिर फील ले तू गाने की
और MKC ज़माने की
ये कोशिश में दबाने की
मै कोशिश में कमाने की
परवाह न कर ज़मने की
तो दुनिया तुझको जानेगी
और बात भी तेरी मानेगी
जो कोशिश मे दबाने की
कलम से कलाम
कलम से कलाम
कलम से कलाम
मैं हूँ कलम से कलाम