[ Featuring Mohammed Rafi ]
तेरी दुनिया मे आकर के भी
तेरी दुनिया ना देख सके
हम अंधे खुदा के तू बंदे (हम अंधे खुदा के तू बंदे)
मिटा दो ये दुखड़ा दिला दो एक (मिटा दो ये दुखड़ा दिला दो एक)
रोटी का टुकड़ा एक रोटी का टुकड़ा(रोटी का टुकड़ा एक रोटी का टुकड़ा)
तेरी दुनिया मे आकर के भी(तेरी दुनिया मे आकर के भी)
तेरी दुनिया ना देख सके (तेरी दुनिया ना देख सके)
हम अंधे खुदा के तू बंदे (हम अंधे खुदा के तू बंदे)
मिटा दो ये दुखड़ा दिला दो एक (मिटा दो ये दुखड़ा दिला दो एक)
रोटी का टुकड़ा एक रोटी का टुकड़ा (रोटी का टुकड़ा एक रोटी का टुकड़ा)
अपने हाथ से घड़ा रे खिलोना
फिर क्यू पालना भूल गये
अपने हाथ से घड़ा रे खिलोना (अपने हाथ से घड़ा रे खिलोना)
फिर क्यू पालना भूल गये (फिर क्यू पालना भूल गये)
आँखे बनाकर यू इस तरहा
ज्योत डालना भूल गये
भूल गये (भूल गये)
तेरी दुनिया मे आकर के भी (तेरी दुनिया ना देख सके)
तेरी दुनिया ना देख सके (तेरी दुनिया ना देख सके)
हम अंधे खुदा के तू बंदे (हम अंधे खुदा के तू बंदे)
मिटा दो ये दुखड़ा दिला दो एक (मिटा दो ये दुखड़ा दिला दो एक)
रोटी का टुकड़ा एक रोटी का टुकड़ा (रोटी का टुकड़ा एक रोटी का टुकड़ा)
लोग कहे अंधो के आगे
हर दम यहा अंधेरा है
लोग कहे अंधो के आगे (लोग कहे अंधो के आगे)
हर दम यहा अंधेरा है (हर दम यहा अंधेरा है)
पर इस अंधेरे ने भी देखो
हुंसे मुखड़ा फेरा है
क्या जाने वो शाम के जिसने
देखा नही सवेरा है
क्या जाने वो शाम के जिसने(क्या जाने वो शाम के जिसने)
देखा नही सवेरा है(देखा नही सवेरा है)
नही रोशनी देखी तो फिर
किसको कहे अंधेरा है
अंधेरा है (अंधेरा है)
तेरी दुनिया मे आकर के भी(तेरी दुनिया मे आकर के भी)
तेरी दुनिया ना देख सके (तेरी दुनिया ना देख सके)
हम अंधे खुदा के तू बंदे (हम अंधे खुदा के तू बंदे)
मिटा दो ये दुखड़ा दिला दो एक (मिटा दो ये दुखड़ा दिला दो एक)
रोटी का टुकड़ा एक रोटी का टुकड़ा (रोटी का टुकड़ा एक रोटी का टुकड़ा)
तेरी दुनिया मे आकर के भी(तेरी दुनिया मे आकर के भी)
तेरी दुनिया ना देख सके (तेरी दुनिया ना देख सके)
हम अंधे खुदा के तू बंदे (हम अंधे खुदा के तू बंदे)
मिटा दो ये दुखड़ा दिला दो एक (मिटा दो ये दुखड़ा दिला दो एक)
रोटी का टुकड़ा (रोटी का टुकड़ा)