दिल का सुकून हैं तू
मेरा जुनून हैं तू
सांसो का चलना
तुझसे जुड़ा हैं
मेरा वजूद हैं तू
दिल का सुकून हैं तू
मेरा जुनून हैं तू
सांसो का चलना
तुझसे जुड़ा हैं
मेरा वजूद हैं तू
आँखों में बनके ख्वाब तू
आने लगा हैं हूबहू हा
दिल का सुकून हैं तू
मेरा जुनून हैं तू
सांसो का चलना
तुझसे हैं जुड़ा
मेरा वजूद हैं तू
हे हे हे हे हे
तुझसे मिला तो यह मैने जाना
सुनी थी क्यूँ रातें मेरी
बेनूर दिन क्यूँ लगते मुझे थे
अब जाके समझा तूही थी सुबा
आँखों की ठंडक तू
सांसो की बंदिश तू
तू ही मेरा आशियाँ हा
तेरी ही धुन में
फिरता रहा मैं
तू ही मेरी आरज़ू
हे हे हे हे हे
कित्थे ना जाइओ
हर बात में तू
तेरी ही ख्वाहिश
तू ही मेरी फरियाद हैं
तू ही तू मुझमें
शामिल हैं ऐसे
तू ही मुझे बस याद हैं
मेरा हैं घर
तू मेरा शहेर तू
बिन तेरे खाली मक़ान
हो खुद को चुरा के
मुझ में छुपाले
आजा मेरे रूबरू
दिल का सुकून हैं तू
मेरा जुनून हैं तू
सांसो का चलना
तुझसे जुड़ा हैं
मेरा वजूद हैं तू