ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ
ज़िंदगी बिन तेरे जी रहे हैं ना जाने क्यूँ
तुझसे ही टुट कर जुड़ रहे हैं ना जाने क्यूँ
तेरे वास्ते क्या से क्या हुए
मुझ को सज़ा यूँ ना दो
छोड़ो ना मुझे
छीन लो मुझे
जो हैं मेरी ख़ाता बक्ष दो
ए खुदा सुन ले सदा
यार से मेरे मिला
ए खुदा सुन ले सदा
यार से मेरे मिला
ए खुदा हा ए खुदा
ए खुदा आ ए खुदा
तुझसे दूर होके जी
ना पाया एक पल
तेरे बिन अधूरा सा
लगे हैं मेरा कल
तुझसे दूर होके
जी ना पाया एक पल
तेरे बिन अधूरा सा
लगे हैं मेरा कल
तेरी आहत है
मेरी सांसो में
तेरी चाहत में हूँ मैं फ़ना
तेरी आदतें मुझ को रातों में
मेरी रातों की तू हैं सुबा
ए खुदा सुन ले सदा
प्यार से मेरे मिला
ए खुदा सुन ले सदा यार से मेरे मिला
ए खुदा हा ए खुदा
ए खुदा आ ए खुदा
बेशक़ तूने दी हैं
मुझको मेरी ज़िंदगी
लेकिन रूह को दी
तूने उसकी हैं कमी
बेशक़ तूने दी हैं
मुझको मेरी ज़िंदगी
लेकिन रूह को दी
तूने उसकी हैं कमी
मुझको करता मेरी जाने जा
तुझसे हैं मेरी इलतज़ा
आके थाम ले
मुझको बाहों में
तेरी राहों से हूँ लापता
ए खुदा सुन ले सदा
यार से मेरे मिला
ए खुदा सुन ले सदा
यार से मेरे मिला
ए खुदा हा ए खुदा
ए खुदा आ ए खुदा