Rascals please
सब ठीक तो जाएगा ना
कई बार बोहत अजीब सा लगता हे कभी कभी
तू होके भी नहीं होता
हम एक साथ तो रह पाएंगे ना
And तेरी कसम कुछ भी हो जाए I will not leave you बच्चा
आना ना वापस अब कसम है तुझे बात तेरी खुशी की तो जान भी दे देता
कहके तो देखती डर है डर है अंधेरे से खुद को जला के मैं रोशनी दे देता
I know की जाना मैं थोड़ा अजीब था गुस्से की बोली से प्यार को सींचता
दिखरा था तुझको की लूज़िंग कंट्रोल में पूछता क्यों नहीं मुझसे बचा तू ठीक था?
खैर छोड़ मुझसे ना माफियां मांग तू खुश है ना छोड़ के? हंस के दिखा तू
समझ ही नहीं पाई की प्यार क्या चीज़ माँ को कहता था माँ लुक व्हाट आई फाउंड यू
अब माँ भी है रोती और खाना नहीं खाती और पापा से कहती की बेटा अजीब सा
तुझको तो पापा ने बेटी भी बोला अब कोसते खुद को क्या भद्दा नसीब था
टूट के खुद हूँ मैं लोगों को जोड़ रहा खुशियों की सर्दी में ग़मों को औढ़ रहा
कहती थी अतुल तू मेरा गुरूर है शर्म नहीं आई जब हाथ था जोड़ रहा
कहा था तुझको के छोड़ के जाना नहीं जहाँ पे छोड़ा था वहीं पे लॉस्ट हूँ
ख्वाहिश थी तुझको के टूट के चाहूंगा चाहा भी बहुत और टूटा भी बहुत हूँ
नशे के बिना अब होश नहीं आता है फीलिंग सो लॉस्ट आप मुझे नहीं जानते
खुशियाँ में बेच के दर्द खरीदता दर्द भी मुझसे अब दर्द है मांगते
झूठा है सही पर प्यार था बोल तो दुखों को तेरे में खुशियों को तोल दू
माँ भी है पूछती कॉल नहीं करती वो? कैसे बताऊं हर जगह से ब्लॉक्ड हूँ
अतुल तू ऐसे अजीब क्यों हो रहा है कहना वो तेरा मुझे हर एक बात पे
खुशियाँ तो मेरी बहुत खुशी से बांटी बात ग़मों की आई तो वो क्यों नहीं बांटी
फीलिंग सो कोल्ड अब लगता मैं कापने ना - मर्द ना कहते तो रोता नहीं सामने
साथ था तेरे तो खुदा बन बैठा अब दूर है अतुल तू बुरा इंसान है
लोग भी सुनके अब कहते हैं गाने कि भाई तू बीट्स पे दर्द बहा रहा है
कोई नहीं पूछता भाई तू ठीक क्या सबको लगता बस गाने ही गा रहा है
भाई तू गानों में फील दे जा रहा है भाई तू मेरी कहानी बता रहा है
हार्डकोर हार्डकोर लोंडा कहलाता अब गानों में अपने रांइ रोए गा रहा है
अब रातें हसीन और काला सवेरे है खुशियाँ भी कहती ये दुखों का डेरा है
कभी तो लगता मैं स्पेशल हूँ बहुत दुख लगता खुशी से ये मेरा ये मेरा है
बैठूं जो लिखने तो लफ्ज़ नहीं मिलते दुखों को लाता मैं खुशियों की महफिल में
लोग हैं कहते दो प्यार की बारिश पर मुरझाई वे फूल यहाँ कभी नहीं खिलते
डैम! अब लिखने को लफ्ज़ नहीं मिलते डैम! अब दोनों हम क्यों नहीं मिलते
डैम! मैं फिर से अब वहीं आके बैठा हूँ डैम! अब मुझसे ये दर्द नहीं झेलते
प्लीज अब थोड़ी खुशियाँ मुझको देदो बावा तू सही? कोई तो कह दो
खुदा कसम मैं मौत को छू लूंगा तूने मुझसे कभी नज़र मिलाई जो
Rascals please
सब ठीक तो जाएगा ना
कई बार बोहत अजीब सा लगता हे कभी कभी
तू होके भी नहीं होता
हम एक साथ तो रह पाएंगे ना
And तेरी कसम कुछ भी हो जाए I will not leave you बच्चा