सितारों की
लोरियां मुझे
सहला रहीं
लुभा रहीं
खोया हू कहीं
लहरों की गोद में
सपनो से घिरा
महफूज़ है जहां
हा हा हा हा हा
हा हा हा हा हा
बह जाए ये ज़िन्दगी
खो जाऊं मैं कहीं
लहरों की इस तरंग में
इन खाबों में कहीं
गुम जाऊं मैं कहीं
अश्कों के इन गीतों में
बेख्याली में
गेहरी इस सुररंग में
सुलगा रही
रूह की सदा
बह जाए ये ज़िन्दगी
खो जाऊं मैं कहीं
लहरों की इस तरंग में
इन खाबों में कहीं
गम जाऊं मैं कहीं
अश्कों के इन गीतों में