तूफ़ानो और आँधियों में
सीना ताने तू है खडा
इन फिजाओं में
तेरी गूँजें हैं सदा
सर्दियों की रातों में
तेरे दिल का दियारा
जलता रहा है
और रहेगा सदा
सदा सदा
सदा सदा हा
चाहे बरसें कितनी बारिशें ये
चाहे गरजें ये तूफ़ान
चमकती रहे तेरी रौशनी
चमकता रहे सितारा
सदा सदा
सदा सदा