आँखें मेरी तुझे देख रही है
ज़ुल्फोन से तू खेल रही है
मुझे आज कुछ कहना है तुझसे
आज दिल पे break नही है
आँखें मेरी तुझे देख रही है
ज़ुल्फोन से तू खेल रही है
मुझे आज कुछ कहना है तुझसे
आज दिल पे break नही है
आँखें मेरी तुझे देख रही है
ज़ुल्फोन से तू खेल रही है
मुझे आज कुछ कहना है तुझसे
आज दिल पे break नही है
खड़ा होके मैं दीवार के पीछे
आँखें मेरी तेरी photo खीचे
आते मुझे जाने कितने तरीके
तुझसे बात करु पर होजता मैं पीछे
डर लगे मुझे तेरे आगे आने से
डरता हू तुझे अपना नाम बताने से
डर लगता है अपनी बात जताने से
पर दिल बोले मिलू तुझे मैं किसी बहाने से
तू हस्ती है हस्ती है प्यार से
मैं होजता हू पागल तेरी अँखियों के वार से
नही पता मुझे कैसे करु इज़हार मैं
या कैसे कहु तुझे जाके प्यार से
कब तक तुझे देखता रहूँगा
जाने कब दिल की मैं बात कहूँगा
शायद बोलूँगा तुझे तुझसे प्यार करूँगा
ज़िंदगी भर तेरे ही मैं साथ रहूँगा
आँखें मेरी तुझे देख रही है
ज़ुल्फोन से तू खेल रही है
मुझे आज कुछ कहना है तुझसे
आज दिल पे break नही है
आँखें मेरी तुझे देख रही है
ज़ुल्फोन से तू खेल रही है
मुझे आज कुछ कहना है तुझसे
आज दिल पे break नही है
हिम्मत करके आया पास तेरे मैं
जाने कैसे कहु जीतने अल्फ़ाज़ मेरे है
कैसे बोलू मेरा दिल भी तो पास तेरे है
तेरे दोस्तो को भी है पता जो ख़ास तेरे है
2 फीट तेरे पास खड़ा मैं
ये वक़्त मेरे लिए ख़ास बड़ा है
तेरी आँखों में देख रहा हू मैं
जैसे चाँद मेरे इतने पास खड़ा है
आख़िर बोला मैने i love you
मेरी ज़िंदगी में सिर्फ़ है तू
मेरी दुनिया ही हिली
चेहरे पे हसी खिली
तूने बोला जब love you too
उछालने लगा मैं खड़ा हू पर
फिसलने लगा मैं धरती है शांत
हिलने लगा मैं तेरा हाथ पकड़ के
साथ तेरे चलने लगा मैं
आँखें मेरी तुझे देख रही है
ज़ुल्फोन से तू खेल रही है
मुझे आज कुछ कहना है तुझसे
आज दिल पे break नही है
आँखें मेरी तुझे देख रही है
ज़ुल्फोन से तू खेल रही है
मुझे आज कुछ कहना है तुझसे
आज दिल पे break नही है