हम तीनो की वो यारी
दो लाख पे है भरी
जान ले ये दुनिया साडी
हे होता है क्या यराना
ये जाने वो दीवाना
जिसने सीखा यार की खातिर
हँसते हँसते मर जाना
होता है क्या यराना ये
जाने वो दीवाना
जिसने सीखा यार की खातिर
हँसते हँसते मर जाना
कभी न कभी तो गर्दिश में
सबके सितारे आते है
यार वो सच्चे होते है
जो ऐसे में साथ निभाते है
अरे हम भी साथ निभाएंगे
यारी में लुट जायेंगे
यारों पे मिट जायेंगे
हे होता है क्या यराना
ये जाने वो दीवाना
जिसने सीखा यार की खातिर
हँसते हँसते मर जाना
और सभी है खून के रिश्ते
यारी दिलों का रिश्ता होता है
जो ये रिश्ता समझ गया बस
वो इंसान फरिश्ता है
दिल वालो का नारा है
मतवालों का इशारा है
यार जान से प्यारा है
हे होता है क्या यराना
ये जाने वो दीवाना
जिसने सीखा यार की खातिर
हँसते हँसते मर जाना
जिसकी नीयत अच्छी हो
उसी को सचे यार मिले
वर्ना तो इस दुनिया के
गुलशन में खार ही खर मिले
बंधू अपना तो ये कहना है
हरदम मिलके रहना है
हर गम मिलके सहने है
हे होता है क्या यराना
ये जाने वो दीवाना
जिसने सीखा यार की खातिर
हँसते हँसते मर जाना
हम तीनो की वो यारी
दो लाख पे है भरी
जान ले दुनिया ये साडी
हे होता है क्या यराना
ये जाने वो दीवाना
जिसने सीखा यार की खातिर
हँसते हँसते मर जाना