कहता है दिल मस्ताना हो जा किसी का दीवाना
प्यार के सहारे दो जहाँ से आगे
छोटा सा बनाले आशियाना
कहता है दिल मस्ताना
दिल में जो प्यार न बसाया
तो जीने का मज़ा क्या आया
दिल में जो प्यार न बसाया
तो जीने का मज़ा क्या आया
ज़िन्दगी गवानी है छोटी सी कहानी है
ये रुत आनी जानी आनी जानी है
कहता है दिल मस्ताना
प्रीत के जो हार न पिरोये
तो अनमोल दिन युही खोये
प्रीत के जो हार न पिरोये
तो अनमोल दिन युही खोये
घड़ी टल जायेगी जवानी ढल जायेगी
तो कली आरजू की जल जायेगी
कहता है दिल मस्ताना
दुनिया में जब हम आए
तो प्यार भरा दिल साथ लाये
दुनिया में जब हम आए
तो प्यार भरा दिल साथ लाये
बाघ ये बहार से है ज़िन्दगी प्यार से है
दिल को वास्ता तो बस यार से है
कहता है दिल मस्ताना हो जा किसी का दीवाना
अरे प्यार के सहारे दो जहाँ से आगे
छोटा सा बनाले आशियाना
कहता है दिल मस्ताना