लीला अपरंपार प्रभुजी
लीला अपरंपार
लीला अपरंपार प्रभुजी
तेरी लीला अपरंपार
प्रभुजी प्रभुजी प्रभुजी तेरी लीला अपरंपार
अपरंपार
अपरंपार अपरंपार
प्रभुजी तेरी लीला अपरंपार
तेरी लीला तेरी लीला तेरी लीला अपरंपार
राह पर हरदम तोड़े
लाखों भूखे और बीमार
एक के खातिर तन को देखे
नारी बिच बाजार
ओ नीले अम्बर पे बसरिया
ओ नीले अम्बर पे बसरिया
तेरी जय जय कार
लीला अपरंपार
प्रभुजी तेरी लीला अपरंपार
धुप की सर पे ताज सजे
और सच की उधड़े खाल
धर्म बंधू बस्तुर खाये
मौज करे चंडाल
मथुरे कशी पुने हो गए
ओ मथुरे कशी पुने हो गए
घर घर चोरे बाजार
लीला अपरंपार
प्रभुजी तेरी लीला अपरंपार
जो खेतों में फसल उगाये
उन्हें सतवे काल
अरे अपनी समजा न आवे
भैया भगवंत की ये चाल
जितना सोचा उतने उलझे
उतना उल्झे जितना सोचा
जितंबा सोचा मान ली आखिर हार
लीला अपरंपार
प्रभुजी तेरी लीला अपरंपार
लीला अपरंपार
प्रभुजी तेरी लीला अपरंपार
लीला अपरंपार
प्रभुजी तेरी लीला अपरंपार