[ Featuring Sunidhi Chauhan ]
अश्क़ भी मुस्कराए
तुम जो मिले मिल गयी है ज़िन्दगी
जर्द थे पेड़ों के साये
बेजान थी बिन तेरे ज़िन्दगी
हा अश्क़ भी मुस्कराए
तुम जो मिले मिल गयी है ज़िन्दगी
जर्द थे पेड़ों के साये
बेजान थी बिन तेरे ये ज़िन्दगी
हा अब तलक जो देखते थे
हा मेरा वह ख्वाब है
फिर भी दिल क्यों ना जाने
बेचैन हैं बेताब हैं
बेचैन हैं बेताब हैं
मैंने यह सोचा न था
दिल की दुआ रंग लायेगी
ऐसा कभी भी हो पायेगा
तू रूबरू लहरायेगी
झांक ले आँखों में मेरे
दीवानगी आबाद है
हो फिर भी दिल क्यों तुम्हारा
बेचैन है बेताब है
बेचैन है बेताब है
फूलों पे शबनम थमी
यह किसके इंतज़ार में
सुन कह रही हम भी युही
जीते रहे खुमार में
अब तलक जो देखते थे
हाँ यह मेरा वह ख्वाब है
फिर भी दिल क्यों ना जाने
बेचैन हैं बेताब हैं
बेचैन हैं बेताब हैं
अश्क़ भी मुस्कराए
तुम जो मिले मिल गयी है ज़िन्दगी