इनको लगता कि लड़का यह ज़िन्दगी में कुछ नहीं कर पाएगा
आती हंसी इन् लोगों पे
हा हा हा हा
इनको लगता कि लड़का यह ज़िन्दगी में कुछ नहीं कर पाएगा
आती हंसी इन् लोगों पे
हा हा हा हा
आती हंसी इन् लोगों पे
जैसे कोई जोकर यह
साहब के नौकर यह
समजते खुदको सचिन और खोली
पर क्लीन बोल्ड हो जाते पहले ही ओवर में
कमजोरों से इनकी सौबत है
बाहर कहीं भी नहीं चलती इनकी हुकूमत है
सिर्फ पीठ पीछे बात करते रहे
और हम धीरे धीरे आगे बढ़ते गए (येह)
विषाल में पर्वत सा
इनके कंकड़ों से मुझे क्या फर्क पड़ता
गिरगिट जैसे रंग ना में बदलता
मज़ाक लगता मेरा हर एक सपना
सपना . मज़ाक लगता मेरा हर एक सपना
यह लोग सिर्फ सोने की परत है
अन्दर से सस्ते यह लकड़ी का टुकड़ा
मेरे कल की फिकर करना बंद करो
मेरे भविष्य की फ़िक्र करना बंद करो (बंद करो )
ज़िम्मेदार में मेरे कल आज और कल का
नफरत करने वाले करे मुझे क्या करना
इनको लगता कि लड़का यह ज़िन्दगी में कुछ नहीं कर पाएगा
आती हंसी इन् लोगों पे
हा हा हा हा
इनको लगता कि लड़का यह ज़िन्दगी में कुछ नहीं कर पाएगा
आती हंसी इन् लोगों पे
येह
आती हंसी इन् लोगों पे
जैसे कोई जोकर यह
पीट पीछे भौंकते
कोयले की खान में सोने को खोजते
करना कुछ नहीं तोह बहुत क्यूँ बोलते
पैर फैला जितनी चद्दर है
हम मौत से टक्कर ले खुद पे फकर है
फ़सना न इस्स रॅट रेस के चक्कर में
इसी जनम में पूरे करने हर मकसद है
हे भगवान , मेरे ज़िन्दगी की खुशियों का द्वार
पता है मुझे की बंद है फ़िलहाल
इन् लोगों के पिंजरे से निकलके होना आज़ाद
कैद ना रखने विचार
तेरे हर सवाल का दुँगा जवाब
क्रांतिकारी गरम खून यह
लडेगे मरेगे लेंगे इन्साफ
मेरे कल की फिकर करना बंद करो
मेरे भविष्य की फ़िक्र करना बंद करो (बंद करो )
ज़िम्मेदार में मेरे कल आज और कल का
नफरत करने वाले करे मुझे क्या करना
इनको लगता कि लड़का यह ज़िन्दगी में कुछ नहीं कर पाएगा
आती हंसी इन् लोगों पे
हा हा हा हा
इनको लगता कि लड़का यह ज़िन्दगी में कुछ नहीं कर पाएगा
आती हंसी इन् लोगों पे
हा हा हा हा
(येह)