आज न जाने आज न जाने
आज न जाने रह रह
क्यों दिल ये मेरा डोले
दिल ये मेरा डोले
ज़िन्दगी की नाव चली
ज़िन्दगी की नाव चली
जाए हौले हौले रे
दिल ये मेरा डोले
आज न जाने आज न जाने
पंछी दो देशों के भूले अनजाने
भूले अनजाने
अभी मिले अभी उड़े
कौन देस न जाने
देस न जाने
एक तो पूछे
एक तो पूछे
कौन हो संगे
एक न मोसे बोले
दिल ये मेरा डोले
ज़िन्दगी की नाव चली
जाए हौले हौले रे
दिल ये मेरा डोले
आज न जाने आज न जाने
नैय्या चली जाए रे
चली जाए रे
लहरों के सहारे
दूर कहीं
दूर कहीं
छुपे सपने हमारे
सपने हमारे
कौन है जो
कौन है जो
राज़ नसीबों के
यहां खोले
दिल ये मेरा डोले
ज़िन्दगी की नाव चली
जाए हौले हौले रे
दिल ये मेरा डोले
आज न जाने आज न जाने