अपनी ख़ुशी से अपना ही दिल तोडना पड़ा
दुनिया की महफ़िलो से भी मुह मोड़ना पड़ा
अपनी ख़ुशी से अपना ही
साया भी साध छोड़ के जाने किधर गया
साया भी साध छोड़ के जाने किधर गया
जाने किधर गया
मुड़ मुड़ के कितनी बार मुझे
मुड़ मुड़ के कितनी बार मुझे देखना पड़ा
दुनिया की महफ़िलो से भी मुह मोड़ना पड़ा
अपनी खुशी से अपना ही
हम कौन हैं कहा के हैं और किस जगह पे हैं
हम कौन हैं कहा के हैं और किस जगह पे हैं
हम किस जगह पे है
तनहइयो में ये भी कभी
तनहइयो में ये भी कभी सोचना पड़ा
दुनिया की महफ़िलो से भी मुह मोढ़ना पड़ा
अपनी छुशी से अपना ही दिल तोडना पड़ा
दुनिया की महफ़िलो से भी मुह मोढ़ना पड़ा
मुह मोड़ना पड़ा मुह मोड़ना पड़ा