दिल में किसी के प्यार का
जलता हुआ दीया
दुनिया की आँधियों से भला
ये बुझेगा क्या
दिल में किसी के प्यार का
जलता हुआ दीया
दुनिया की आँधियों से भला
ये बुझेगा क्या
साँसों की आँच पा के भड़कता रहेगा ये
सीने में दिल के साथ धड़कता रहेगा ये
धड़कता रहेगा ये
वो नक्श क्या हुआ, जो मिटाये से मिट गया
वो दर्द क्या हुआ, जो दबाये से दब गया
दिल में किसी के प्यार का
जलता हुआ दीया
दुनिया की आँधियों से भला
ये बुझेगा क्या
ये ज़िन्दगी भी क्या है, अमानत उन्हीं की है
ये शायरी भी क्या है, इनायत उन्हीं की है
इनायत उन्हीं की है
अब वो करम करे, के सितम उनका फ़ैसला
हमने तो दिल में प्यार का शोला जगा लिया
दिल में किसी के प्यार का
जलता हुआ दीया