हम तेरे प्यार में सारा आलम
खो बैठे है खो बैठे
तुम कहते हो के ऐसे
प्यार को भूल जाओ भूल जाओ
हम तेरे प्यार में सारा आलम
खो बैठे है खो बैठे
तुम कहते हो के ऐसे
प्यार को भूल जाओ भूल जाओ
हम तेरे प्यार में सारा आलम
छी से छुड़ाकर उस का
घर तुम अपने घर पर ले आये
ये प्यार का पिंजरा मन भाया
हम जी भर भर कर मुसकाये
जब प्यार हुआ इस पिंजड़े से
तुम कहने लगे आज़ाद रहो
हम कैसे भुलाये प्यार तेरा
तुम अपनी जुबान से ये ना कहो
अब तुम सा जहान में कोई नहीं
है हम तो तुम्हारे हो बैठे
तुम कहते हो के ऐसे
प्यार को भूल जाओ भूल जाओ
हम तेरे प्यार में सारा आलम
इस तेरी चरण की धुल से हम
ने अपनी जीवन मांग भरी
जब ही तो सुहागन कहलायी
दुनिया की नजर में प्यार बानी
तुम प्यार की सुन्दर मूरत हो
और प्यार हमारी पूजा है
अब इन चरणों में दम निकले
बस इतनी और तमन्ना है
हम प्यार के गंगाजल से बालम
जी तनमन अपना धो बैठे
तुम कहते हो के ऐसे प्यार
को भूल जाओ भूल जाओ
हम तेरे प्यार में सारा आलम
सपनो का दर्पण देखा था
सपनो का दर्पण तोड़ दिया
ये प्यार का आँचल हमने तो
दामन से तुम्हारे बाँध लिया
ये ऐसी गांठ हैं उलफता की
जिस को ना कोई भी खोल सका
तुम आन बस जब इस दिल में
दिल फिर तो कही ना दोल सके
ओ प्यार के सागर हम तेरी
लहरों में नाव डुबो बैठे
तुम कहते हो के ऐसे
प्यार को भूल जाओ भूल जाओ
हम तेरे प्यार में सारा आलम
खो बैठे है खो बैठे