[ Featuring Mohammed Rafi ]
हफ्ते महीने बरसों नहीं
सदियों से हैं ये पुराने
तेरे मेरे याराने हो
तेरे मेरे याराने हो हो हो हो
गलिया नगर गाँव बस्ती नहीं
सारी दुनिया ही ये जाने
तेरे मेरे याराने हो
तेरे मेरे याराने हो हो हो हो
हफ्ते महीने बरसों नहीं
सदियों से हैं ये पुराने
तेरे मेरे याराने हो
तेरे मेरे याराने हो हो हो हो
नैनों के काजल से पाँव की पायल
से जुल्फों के आँचल से पूछो
नैनों के काजल से पाँव की पायल
से जुल्फों के आँचल से पूछो
अपनी अदाओं से इन गोरी बाहों से
तिरछी निगाहों से पूछो क्या
मुझे हर जनम में मिला साथ
तेरा बिते हैं कितने जमाने
तेरे मेरे याराने हो
हो तेरे मेरे याराने हो हो हो हो
गलिया नगर गाँव बस्ती नहीं
सारी दुनिया ही ये जाने
तेरे मेरे याराने हो
हो तेरे मेरे याराने हो
काली घटाओं से उड़ती फिजाओं
ने महकी हवाओं ने देखा
काली घटाओं से उड़ती फिजाओं
ने महकी हवाओं ने देखा
चंदा के घेरों ने गहरे अंधेरों
ने चढ़ते सवेरों ने देखा क्या
सबने हैं जाना पहचाना ये माना
तू माने या न माने
तेरे मेरे याराने हो
तेरे मेरे याराने हो हो हो हो
हफ्ते महीने बरसों नहीं
सदियों से हैं ये पुराने
तेरे मेरे याराने हो
तेरे मेरे याराने हो
आँखों में सपने लगे हैं तड़पने ख़यालों में तस्वीर तेरी
आँखों में सपने लगे हैं तड़पने ख़यालों में तस्वीर तेरी
खुद को भुला के तेरे पास आ के कहती है तकदीर मेरी
क्या
मेरी मुहब्बत और तेरी वफ़ा के
बनते रहेंगे फ़साने
तेरे मेरे याराने हो
हो तेरे मेरे याराने
हो हो हो हो हो
हफ्ते महीने बरसों नहीं
सदियों से हैं ये पुराने
तेरे मेरे याराने हो (तेरे मेरे याराने हो)
हो तेरे मेरे याराने हो (हो तेरे मेरे याराने हो)
तेरे मेरे याराने हो (तेरे मेरे याराने हो)
हो तेरे मेरे याराने हो (हो तेरे मेरे याराने हो)