[ Featuring Manna Dey ]
बहुत दिन हुए
तारों के देश में
चंदा की नगरिया में रहते थे इक राजा
अजी रहते थे इक राजा
बज रहा था दूर दूर उनकी जय का बाजा
अजी उनकी जय का बाजा
बैठे थे परतापी राजा वैसी उनकी रानी
हा वैसी उनकी रानी
जैसा रूप रंग पाया वैसी ग्यानी ध्यानी
हा वैसी ग्यानी ध्यानी
दोनों की दुलारी इक बिटिया थी प्यारी
इक बिटिया थी प्यारी प्यारी
फूल जैसी नाज़ुक थी वो नाम था फूल कुमारी
हो नाम था फूल कुमारी
अन्धी तक़दीर ने अंधेर किया भारी
छीनी उसके होठों से हंसी वो प्यारी प्यारी
फूल कुमारी भूल गई हँसना मुस्कुराना
आर हँसना मुस्कुराना
लूट लिया भाग ने ख़ुशी का वो खज़ाना
ख़ुशी का वो खज़ाना
मगर ये कौन ये कैसी आवाज़
लेके दिल का साज़ हम गीत गाने आ गए
हे लेके दिल का साज़ हम गीत गाने आ गए
हे ए ए ए, दिल के कलियो ने कहा दिन सुहाने आ गए
हे दिल के कलियो ने कहा दिन सुहाने आ गए
गम के बादल छट गए खुल गया नीला गगन
आ आ आ आ आ आ आ आ
हर कलि को प्यार से (हर कलि को प्यार से)
छू गई सूरज किरण (छू गई सूरज किरण)
हे मुस्कुरालो लो झुम लो (हे मुस्कुरालो लो झुम लो)
ओ ज़माने आ गए (ओ ज़माने आ गए)
हे ए ए ए ए ए ए
हे लेके दिल का साज़ हम (लेके दिल का साज़ हम)
गीत गाने आ गए (गीत गाने आ गए)
दिल के कलियो ने कहा (दिल के कलियो ने कहा)
दिन सुहाने आ गए (दिन सुहाने आ गए)