धिन धा धिन धा धिन धा धिन धा
ज़हनसीब, ज़हनसीब
तुझे चाहूँ बेतहाशा ज़हनसीब
मेरे क़रीब, मेरे हबीब (धिन धा)
तुझे चाहूँ बेतहाशा ज़हनसीब (धिन धा)
तेरे संग बीते हर लम्हें पे हमको नाज़ है (आ आ)
तेरे संग जो न बीते उसपे ऐतराज़ है (आ आ)
इस क़दर हम दोनों का मिलना एक राज़ है (आ आ)
हुआ अमीर, दिल ग़रीब (पा पा पा)
तुझे चाहूँ बेतहाशा ज़हनसीब (पा पा पा)
ज़हनसीब, ज़हनसीब (ज़हनसीब, ज़हनसीब) (ता ता ता)
तुझे चाहूँ बेतहाशा ज़हनसीब (शा शा)
लेना देना नहीं दुनिया से मेरा बस तुझसे काम है (ह्म ह्म ह्म)
तेरी अँखियों के शहर में यारा सब इंतज़ाम है (ह्म ह्म ह्म)
ख़ुशियों का एक टुकड़ा मिले, या मिले ग़म की खुरचने (धिन धा)
यारा तेरे मेरे खर्चे में दोनों का ही एक दाम है (धिन धा)
होना लिखा था यूँ ही जो हुआ (आ आ आ)
या होते होते अभी अनजाने में हो गया (ता ता ता)
जो भी हुआ, हुआ अजीब (पा पा पा)
तुझे चाहूँ बेतहाशा ज़हनसीब
ज़हनसीब, ज़हनसीब (ज़हनसीब, ज़हनसीब) (ता ता ता)
तुझे चाहूँ बेतहाशा
तुझे चाहूँ बेतहाशा
ज़हनसीब (ज़हनसीब)