जिसकी लागी रे लगन भगवान में
उसका दीया रे जलेगा तूफान में
चाहे अँधेरी रात, चाहे बरसात
घटा घिर आये, घटा घिर आये
ओ चाहे दुनिया छोड़े साथ, करे ना कोई बात
रे जाल बिछाए, रे जाल बिछाए
जो डूबा प्रभु के ध्यान में
उसका दीया रे जलेगा तूफान में
जिसकी लागी रे लगन भगवान में
उसका दीया रे जलेगा तूफान में
प्रभु के भक्तों की इस जय में
प्रभु रखे निगरानी, प्रभु रखे निगरानी
हो ओ ओ काट सके ना कदार उसे, तलवार अमर वो प्राणी अमर वो प्राणी
बड़ा बल है प्रभु के वरदान में
उसका दीवा रे जलेगा तूफ़ान में
जिसकी लागी रे लगन भगवान में
उसका दीया रे जलेगा तूफ़ान में
तन का दीपक, प्राण की बाती हरी भजन का तेल है
हरी भजन का तेल है
हो ओ ओ ऐसी अमर ज्योति को बुझाना दुनिया में क्या खेल है
दुनिया में क्या खेल है
प्रभु आप विराजे जिसके प्राण में
प्रभु आप विराजे जिसके प्राण में
उसका दीया रे जलेगा तूफान में
जिसकी लागी रे लगन भगवान में
उसका दीया रे जलेगा तूफान में
जिसकी लागी रे लगन भगवान में
उसका दीया रे जलेगा तूफान में