सारे ज़माने पे
मौसम सुहाने पे
इस दिल दीवाने पे
वीरानी सी थी छाई
आप आए बहार आई हो हो हो हो
सारे ज़माने पे
मौसम सुहाने पे
इस दिल दीवाने पे
वीरानी सी थी छाई
आप आए बहार आई हो हो हो हो
आपका ही था सबको इंतज़ार
आपका ही था सबको इंतज़ार
आपके लिए सब थे बेक़रार
हवाएँ घटाएँ फ़िज़ाएँ
बाग़ों में फूलों ने झूलो ने
ली झूम के अंगड़ाई
आप आए बहार आई हो हो हो हो
सारे ज़माने पे
मौसम सुहाने पे
इस दिल दीवाने पे
वीरानी सी थी छाई
आप आए बहार आई हो हो हो हो
आपने किया आ के एहसान
आपने किया आ के एहसान
था ये वीराना अब है गुलिस्तान
पुकारें नज़ारे ये सारे
गुलशन की गलियों से कलियों से
सुनिए आवाज़ ये आई
आप आए बहार आई हो हो हो हो
सारे ज़माने पे
मौसम सुहाने पे
इस दिल दीवाने पे
वीरानी सी थी छाई
आप आए बहार आई हो हो हो हो
आ आ आ आ
हो हो हो हो
लीजिए ना बस अब जाने का नाम
लीजिए ना बस अब जाने का नाम
रूठ जाएँगे जलवे ये तमाम
ये बस्ती ये मस्ती ये हस्ती
ऐसा ना हो जाए बन जाए
ये महफ़िल फिर तन्हाई
आप आए बहार आई हो हो हो हो
सारे ज़माने पे
मौसम सुहाने पे
इस दिल दीवाने पे
वीरानी सी थी छाई
आप आए बहार आई हो हो हो हो