ए दुनिया तुझको ठेंगा
इस संसार की चिंता कौन करे
जो होगा देखा जाएगा
जो होगा देखा जाएगा
बेकार की चिंता कौन करे
कौन करे ए दुनिया तुझको ठेंगा
महेनत की लगान ही सच्ची है
बाकी सब माता पची है
जब तक ताक़त है हाथो मे
जब तक ताक़त है हाथो मे
मझधार की चिंता कौन करे
कौन करे ए दुनिया तुझको ठेंगा
हम वीर उन्ही को मानते है
जो जान पे खेलना जानते है
मैदान मे जब हम आ ही गये
मैदान मे जब हम आ ही गये
तलवार की चिंता कौन करे
कौन करे ए दुनिया तुझको ठेंगा
हम आज बड़े ही रंग मे है
हीरा मोती भी संग मे है
अरे पाकर ऐसे साथी, पाकर ऐसे साथी
औरो के प्यार की चिंता कौन करे
कौन करे
ए दुनिया तुझको ठेंगा
ए दुनिया तुझको ठेंगा
इस संसार की चिंता कौन करे
जो होगा देखा जाएगा
जो होगा देखा जाएगा
बेकार की चिंता कौन करे
कौन करे ए दुनिया तुझको ठेंगा