आ आ आ करम की भीख माँगी हमने तुजसे
और सितम पाया ख़ुशी लेने को आए तेरे दर पर
और गम पाया
बता ए आसमान वाले तेरे बन्दे किधर जाएं
तेरे बन्दे किधर जाएं
बता ए आसमान वाले तेरे बन्दे किधर जाएं
तेरे बन्दे किधर जाएं
वही बेदर्द दुनिया है जहां जाए जिधर जाए
जहां जाए जिधर जाए
बता ऐ आसमान वाले तेरे बन्दे किधर जाएं(बता ऐ आसमान वाले तेरे बन्दे किधर जाएं)
तेरे बन्दे किधर जाएं(तेरे बन्दे किधर जाएं)
वही बेदर्द दुनिया है जहां जाए जिधर जाए
जहां जाए जिधर जाए
जफ़ाओ पर जफ़ा बेदाद पर बेदाद होती है
हमारी उम्दगी क्या मौत भी बरबाद होती है
हमें इतना तो बतला दे जिये हम या के मर जाये
हमें इतना तो बतला दे जिये हम या के मर जाये
जिये हम या के मर जाये(जिये हम या के मर जाये)
बता ऐ आसमान वाले तेरे बन्दे किधर जाएं
तेरे बन्दे किधर जाएं
बता ऐ आसमान वाले तेरे बन्दे किधर जाएं
तेरे बन्दे किधर जाएं
वही बेदर्द दुनिया है जहां जाए जिधर जाए
जहां जाए जिधर जाए
अरे ओ मुस्करा कर मेरी हालत देखने वालो
कोई तो रहम फरमाओ मुसीबत देखने वालो
कही ऐसा न हो हम ठोकरें खा खा के मर जाएं
कही ऐसा न हो हम ठोकरें खा खा के मर जाएं
तेरे बन्दे किधर जाएं(तेरे बन्दे किधर जाएं)
बता ऐ आसमान वाले तेरे बन्दे किधर जाएं
तेरे बन्दे किधर जाएं
बता ऐ आसमान वाले