कितना बड़ा सितम है ए दो जहान वाले
बुझते हुए दिये है तूफ़ान के हवाले
बिन माँ के ये बच्चे देखो
फिरते मारे मारे
ये भी थे एक रोज़ किसी की
आँखों के तारे आँखों के तारे
बिन माँ के ये बच्चे देखो
फिरते मारे मारे
ये भी थे एक रोज़ किसी की
आँखों के तारे आँखों के तारे
बिन माँ के ये बच्चे देखो
फिरते मारे मारे
दो रोटी तो दे सकता है
इनको ये संसार इनको ये संसार
दे नहीं सकता है दे नहीं सकता
दे नहीं सकता इनको लेकिन
इनकी माँ का प्यार इनकी माँ का प्यार
खोज खोज के नन्हे मुन्ने
पाव जग में हारे पाव जग में हारे
बिन माँ के ये बच्चे देखो
फिरते मारे मारे
ये भी थे एक रोज़ किसी की
आँखों के तारे आँखों के तारे
बिन माँ के ये बच्चे देखो
फिरते मारे मारे
कहते है ये जितने मुसाफिर
मंजिल है मालुम मन्जिल है मालूम
भूली भटकी राहो पर है
ये बच्चे मासूम ये बच्चे मासूम
जाने कब तक ठोकर खाए
ये किस्मत के मारे ये किस्मत के मारे
बिन माँ के ये बच्चे देखो
फिरते मारे मारे
ये भी थे एक रोज़ किसी की
आँखों के तारे आँखों के तारे
बिन माँ के ये बच्चे देखो
फिरते मारे मारे