दिल की तमन्ना थी मस्ती में
मंज़िल से भी दूर निकलते
अपना भी कोई साथी होता
हम भी बहकते चलते चलते
दिल की तमन्ना
साथी मिला यूँ तो मगर
रस्ते में था चाँदी का नगर
साथी मिला यूँ तो मगर
रस्ते में था चाँदी का नगर
चाँदी की नगरी भाई उसे हम
रह गए आँखें मलते मलते
दिल की तमन्ना थी मस्ती में
मंज़िल से भी दूर निकलते
अपना भी कोई साथी होता
हम भी बहकते चलते चलते
दिल की तमन्ना
यादों की धूल आँखों में है
दामन की हसरत हाथों में है
यादों की धूल आँखों में है
दामन की हसरत हाथों में है
ख्वाबों के वीराने में तन्हा
थक गया राही चलते-चलते
दिल की तमन्ना थी मस्ती में
मंज़िल से भी दूर निकलते
अपना भी कोई साथी होता
हम भी बहकते चलते चलते
दिल की तमन्ना