जाने कहा देखा है कहा देखा है तुम्हे
जाने कहा देखा है कहा देखा है तुम्हे
जागे जागे अँखियो के सपनो में
जाने कहा देखा है कहा देखा है तुम्हे
जमुना किनारे ए ए हे ए ए
जमुना किनारे कभी भीगी भीगी चोली में
साँवरे के संग कभी
साँवरे के संग कभी गोपियो की टोली में
कहा कहा पूछा है
कहा कहा ढूंढा है कहा देखा है तुम्हे
जागे जागे अँखियो के सपनो में
जाने कहा देखा है कहा देखा है तुम्हे
हो ओ ओ ओ
रावी के किनारे जहा हीर की सहेलियां
पूछती है रांझे वाली प्यार की पहेलियाँ
कहा कहा पूछा है कहा कहा ढूंढा है
कहा देखा है तुम्हे
जागे जागे अँखियो के सपनो में
जाने कहा देखा है कहा देखा है तुम्हे
निल के किनारे ए ए ए ए ए ए
निल के किनारे कभी शाम के उजालो मैं
झूले का पुकारा आ आ आ आ
झूले का पुकारा है तुमको ख्यालों में
कहा कहा पूछा है कहा कहा ढूंढा है
कहा देखा है तुम्हे
जागे जागे अँखियो के सपनो में
जाने कहा देखा है कहा देखा है तुम्हे
जागे जागे अँखियो के सपनो में
जाने कहा देखा है कहा देखा है तुम्हे