ज़िंदगी की राहों मे, मौत मुस्कुराती है
जागने की कोशिश मे, नींद आ ही जाती है
मैं अकेला जा रहा था, क्या खबर थी
मेरे पीछे, है गमो का कारवाँ
मैं अकेला जा रहा था, क्या खबर थी
मेरे पीछे, है गमो का कारवाँ
प्यार माँगा, प्यार पाया
दो घड़ी के वास्ते
उलझानो का हार पेहना, दोस्ती के वास्ते
ना मैं अपना बन सका और ना किसी का हो सका
है अजब मेरी दास्ताँ
है अजब मेरी दास्ताँ
मैं अकेला जा रहा था, क्या खबर थी
मेरे पीछे, है गमो का कारवाँ
फ़र्ज़ का ये जेहर कब तक आए ज़माने मैं पियूँ
बेबसी की क़ैद मे आए ज़िंदगी कैसे जियूँ
आस्मा बेगाना ठेहरा और जमी भी अजनबी
और जमी भी अजनबी
कौन है मेरा यहाँ
कौन है मेरा यहाँ
कौन है मेरा यहाँ
कौन है मेरा यहाँ