मैं खो गया यहीं कहीं
जवाँ है रुत समाँ हसीं
कहाँ है दिल किसे पता
कहाँ हूँ मैं ख़बर नहीं
मैं खो गया यहीं कहीं
जवाँ है रुत समाँ हसीं
कहाँ है दिल किसे पता
कहाँ हूँ मैं ख़बर नहीं
मैं खो गया मैं खो गया
मैं खो गया मैं खो गया
यूँ किसी से हुआ सामना
दिल ने आवाज़ दी थामना
यूँ किसी से हुआ सामना
दिल ने आवाज़ दी थामना
जाने क्या कह गई ओ निगाह-ए-सजनी
जाने क्या कह गई ओ निगाह-ए-सजनी
मैं खो गया यहीं कहीं
जवाँ है रुत समाँ हसीं
कहाँ है दिल किसे पता
कहाँ हूँ मैं ख़बर नहीं
मैं खो गया मैं खो गया
हाल-ए-दिल कह दूँ झूम के
प्यार से ज़ुल्फ़ों को चूम के
हाल-ए-दिल कह दूँ झूम के
प्यार से ज़ुल्फ़ों को चूम के
सोचता हूँ अगर वो ख़फ़ा न हो कहीं
सोचता हूँ अगर वो ख़फ़ा न हो कहीं
मैं खो गया यहीं कहीं
जवाँ है रुत समाँ हसीं
कहाँ है दिल किसे पता
कहाँ हूँ मैं ख़बर नहीं
मैं खो गया मैं खो गया
धुन जो रही प्यार की
हो रहेगी मेरी वो कभी
धुन जो रही प्यार की
हो रहेगी मेरी वो कभी
मेरे दिल मेरे दिल ठहर जा मचल नहीं
मेरे दिल मेरे दिल ठहर जा मचल नहीं
मैं खो गया यहीं कहीं
जवाँ है रुत समाँ हसीं
कहाँ है दिल किसे पता
कहाँ हूँ मैं ख़बर नहीं
मैं खो गया यहीं कहीं
जवाँ है रुत समाँ हसीं
कहाँ है दिल किसे पता
कहाँ हूँ मैं ख़बर नहीं
मैं खो गया मैं खो गया
मैं खो गया मैं खो गया