मैं रिक्षावाला
मैं रिक्षावाला
है चार के बराबर
ये दो टांग वाला
कहाँ चलोगे बाबू
कहाँ चलोगे लाला
कहाँ चलोगे बाबू
कहाँ चलोगे लाला
मैं रिक्षावाला
मैं रिक्षावाला
दूर दूर दूर कोई
मुझको बुलाये
मुझको बुलाये
क्या करूँ दिल उससे
भूल न पाये
भूल न पाये
मैं रिश्ते जोड़ूँ दिल के
मुझे ही मंज़िल पे
कोई न पहुंचाए
कोई न पहुंचाए
मैं रिक्षावाला
मैं रिक्षावाला
है चार के बराबर
ये दो टांग वाला
कहाँ चलोगे बाबू
कहाँ चलोगे लाला
कहाँ चलोगे बाबू
कहाँ चलोगे लाला
मैं रिक्षावाला
मैं रिक्षावाला
थी कभी चाँद तक
अपनी उड़ान
अपनी उड़ान
अब ये धुल ये सड़क
अपना जहां
अपना जहां
जो कोई देखे चौंके
ऊपरवाला भी सोचे
ये कैसा इंसान
ये कैसा इंसान
मैं रिक्षावाला
मैं रिक्षावाला
है चार के बराबर
ये दो टांग वाला
कहाँ चलोगे बाबू
कहाँ चलोगे लाला
कहाँ चलोगे बाबू
कहाँ चलोगे लाला
मैं रिक्षावाला
मैं रिक्षावाला
रात दिन हर घडी
एक सवाल
एक सवाल
रोटियां कम हैं क्यों
क्यों है अकाल
क्यों है अकाल
क्यों दुनिया में कमी है
ये चोरी किसने की है
कहाँ है सारा माल
कहाँ है सारा माल
मैं रिक्षावाला
मैं रिक्षावाला
है चार के बराबर
ये दो टांग वाला
कहाँ चलोगे बाबू
कहाँ चलोगे लाला
कहाँ चलोगे बाबू
कहाँ चलोगे लाला
मैं रिक्षावाला
मैं रिक्षावाला