तिरछी नज़र से यूँ न देख
पलट पलट के यूँ न देख
मर जाएँ राहों में दिल वाले
तिरछी नज़र से तू न देख
तिरछी नज़र से यूँ न देख
पलट पलट के यूँ न देख
मर जाएँ राहों में दिल वाले
तिरछी नज़र से तू न देख
ओ हसीन जलपरी
आँख हैं सुर्मा भरी
चाल से बरस रहीं हैं मस्तियाँ
यूँ नज़र उठा न तू
ऐसे मुस्कुरा न तू
दिल पे गिर पड़ेंगीं लाख बिजलियाँ
आशिक़ों में हम तो हैं इन्हें
पलट पलट के यूँ न देख
मर जाएँ राहों में दिल वाले
तिरछी नज़र से तू न देख
ये तो है कामाम है
इसमें लाख बाण है
चल गए तो सबकी जान जायेगी
हुस्न की ये महफ़िलें
इश्क़ की ये मंज़िलें
सूनी सूनी फिर तो रह जायेगी
दिल मेरा इंडियन मेक
पलट पलट के यूँ न देख
मर जाएँ राहों में दिल वाले
तिरछी नज़र से तू न देख
राही तेरे वास्ते
भूल रहे हैं रास्ते
तुझको पाना इक हसीं ख्वाब है
तू है फूल प्यार का
गीत है बहार का
हुस्न वाले तेरा क्या जवाब है
मिट रहा है कोई तुझपे तो कोई खेल
पलट पलट के यूँ न देख
मर जाएँ राहों में दिल वाले
तिरछी नज़र से तू न देख
तिरछी नज़र से यूँ न देख
पलट पलट के यूँ न देख
मर जाएँ राहों में दिल वाले
तिरछी नज़र से तू न देख
तिरछी नज़र से यूँ न देख