[ Featuring Geeta Dutt ]
ओ ओ
ओ ओ
ज़ालिम कहना मान
चक्की चलना खकर पान
कतल हम हो गए नैना वाली
तेरा क्या गया
उलझे मेरे चाल न चलते
फिरते नैना दाल बलमवा
हो गयी मैं मतवाली
तेरा क्या गया
है है ज़ालिम कहना मान
चक्की चलना खकर पान
कतल हम हो गए नैना वाली
तेरे क्या गया
ओय होय अहा
हो हो हो हो
दिल से पूछो मै हुआ क्यों
घायल तेरे तीर से है है
अरे दिल से पूछो मै हुआ क्यों
घायल तेरे तीर से
लायी तुमको बांध बालम जी
जुल्फो की जंजीर से
कैसा वाह वाह
अरे लायी तुझको बांध बालम जी
जुल्फो की जंजीर से
ऐसी पड़ी जंजीर न सूझी
फिर कोई तक़दीर
बना गयी पागल जुल्फ़े काली
तेरा क्या गया हा
उलझे मेरे चाल न चलते
फिरते नैना दाल बलमवा
हो गयी मैं मतवाली
तेरा क्या गया
हा हा हा हा पायल
अरे मिलने दे सैया कहा तक
डोलू पायल बांध के
खुलके चल गोरी
मेरी पगड़ी से आँचल बांधके हा हा
अरे खुलके चल गोरी
मेरी पगड़ी से आँचल बांधके
में ने रोका लाख
मगर मिल गए हाथों से हाथ
लचक गयी मेरे मन की लाली
तेरा क्या गया
ओ तेरी
ज़ालिम कहना मान
चक्की चलना खकर पान
कतल हम हो गए नैना वाली
तेरा क्या गया (अरे वाह)
उलझे मेरे चाल न चलते
फिरते नैना दाल बलमवा
हो गयी मैं मतवाली
तेरा क्या गया
ओ तेरी
हो हो हो
लहंगे के घुँघरू की चम् चम्
चम् से मेरा जी गया
लहंगे के घुँघरू की चम् चम्
चम् से मेरा जी गया
देखे मेरी चाल ज़माना
जैसे के कुछ पी गया
(?)
अरे देखे मेरी चाल ज़माना
जैसे के कुछ पी गया
कोई रहा है झूल गया
कोई घर का रास्ता भूल
मगर में रुठु ओ दिलवाली
तेरा क्या गया
उलझे मेरे चाल न चलते
फिरते नैना दाल बलमवा
हो गयी मैं मतवाली
तेरा क्या गया (ओय होय)
ज़ालिम कहना मान (होय)
चक्की चलना खकर पान (ओय)
कतल हम हो गए नैना वाली
तेरा क्या गया
उलझे मेरे चाल न चलते
फिरते नैना दाल बलमवा (हा हा हा)
हो गयी मैं मतवाली
तेरा क्या गया