मंगलमय हे राम हमारे
कृपा करो दशरथ-सुत प्यारे
राम, सियाराम, सियाराम, जय जय राम
राम की इच्छा से सब होता
भज मन राम छोड़ सब चिंता
राम, सियाराम, सियाराम, जय जय राम
मित्र पत्नी और धर्म धैर्यता
कठिन समय चारों की परीक्षा
राम, सियाराम, सियाराम, जय जय राम
सच्चा प्रेम रखे जो जिस पर
उसको वह दे देते रघुवर
राम, सियाराम, सियाराम, जय जय राम
भाव रखे जो मन में जैसे
दिखते रघुवर उसको वैसे
राम, सियाराम, सियाराम, जय जय राम
रघुकुल की है यह मर्यादा
वचन का मान प्राण से ज्यादा
राम, सियाराम, सियाराम, जय जय राम
हरि की अमर है राम कहानी
कहे सुने सब गुणीजन ज्ञानी
राम, सियाराम, सियाराम, जय जय राम