तेरे प्यार में, इंतेज़ार में, हर हाल में यूँ ही
इक़्रा में , सौसा में, अरबा में यूँ ही
हां यूँ ही, हां यूँ ही
चाँदनी हां तेरे चेहरे पे, देखे बगैर कटती नहीं
ज़िंदगी हां थम सी गयी, हां रुक सी गयी, चलती नहीं
हां यूँ ही, हां यूँ ही, तू आ यूँ ही, आ यूँ ही
तेरे गालों में, तेरे बालों में, इन सालों में यूँ ही
एक़्रा में, सौसा में, अरबा में यूँ ही
हां यूँही, हां यूँही
शामें हां ढलती नहीं, यादें तेरी जलती नहीं
मंज़िलें हां खो सी गयीं, नींदें मेरी उड़ सी गयीं
हां यूँ ही, तू हां यूँही, तू आ यूँही, हां यूँ ही
हर गूँज में, हर वाज़ में, हर ताल में यूँ ही
एक़्रा में, सौसा में, अरबा में, यूँ ही
हां यूँही, हां यूँही, हां यूँ ही
वो हो हो हां यूँही