दिल कि लगी है लगन
सांसों में हुई तड़पन
हो गया समा ये हसीन
इश्क तेरे में आ मैं फसी
दिल कि लगी है लगन
सांसों में हुई तड़पन
हो गया समा ये हसीन
इश्क तेरे में आ मैं फसी
आ चलियें वहाँ
कोई हो ना जहाँ
तुझसे मैं अर्ज करूँ
आँखो में मेरी तुही रहे
रब से दुआ मैं करूँ
ओ दिल जानिआ
सोहे रंग में रंग दे मुझे
ओ दिल जानिआ
गल करके हाये लेजा तु मुझे
ओ दिल जानिआ
मेरा दिल मेरी जान
तेरे हाथ में ले लिया
मेरा तन मेरा मन
तेरे नाम ही कर दिया
तु आजा मेरे नाल
कुछ कर ना सवाल
बात अब ना बना
ये इश्क वादियां
रूहों का ये मिलन
प्यार तु करले सजन
ओ दिल जानिआ
सोहे रंग में रंग दे मुझे
ओ दिल जानिआ
गल करके हाये लेजा तु मुझे
ओ दिल जानिआ
सोहे रंग में रंग दे मुझे
ओ दिल जानिआ
गल करके हाये लेजा तु मुझे
ओ दिल जानिआ