ओ ओ ओ ओ ओ ओ
चलूँ मैं तेरे पीछे पीछे बाकी सरे बंधन तोड़ दूँ
जो तेरे तक न जाये उस रस्ते को छोड़ दूँ
हर ख़्वाब मेरा, उम्मीद मेरी मैं तुझसे जोड़ दूँ
सब रिश्ते नाते हँसके तोड़ दूँ
बस तुझसे दिल का रिश्ता जोड़ दूँ जोड़ दूँ
सब रिश्ते नाते हँसके तोड़ दूँ
बस तुझसे दिल का रिश्ता जोड़ दूँ
जुड़ गई जुड़ गई तुझसे ये मेरी ज़िन्दगी
मैंने तो पाई तुझमें मेरी हर ख़ुशी
कह गयी कह गयी मुझसे ख़ुद ये बातें तेरी
अक्सर ख्यालों में हूँ तेरे मैं कहीं
देखूं मैं तुझे लम्हा लम्हा हर पल अपने सिने में रखूं
हर सुबह तुझसे मिलने की चाहत में मैं जगूं
एक तू ही तो है होठों की हंसी चेहरे का नूर तू
सब रिश्ते नाते हँसके तोड़ दूँ
बस तुझसे दिल का रिश्ता जोड़ दूँ जोड़ दूँ
सब रिश्ते नाते हँसके तोड़ दूँ
बस तुझसे दिल का रिश्ता जोड़ दूँ