चल उड़ चलें
आसमानों में परिंदों की तरह ह्म ह्म (परिंदों की तरह)
चल बह चलें
समन्दर में लहरों की तरह ह्म ह्म (लहरों की तरह)
यह अंधेरी रातों में
तू अकेला क्यों खड़ा क्यों खड़ा
क्यों खड़ा ओ ओ ओ
हाथ थाम ले मेरा लड़खड़ा रहे है
मेरे कदम यह समंदर के किनारों में (यह समंदर के किनारों में)
तेरी आँखों में नशा है उस नशे में डूबा रहु
रात दिन
रात दिन
वो दूरियां में भी
कायम रहे वो इश्क़ भी कुछ और था
वो इश्क़ भी कुछ और था
यह भूलना यह भूलाना
मुझे से ना हो पाएगा
एक दिल है एक जान है
दोनों तुझपे कुर्बान है
तुमसे शुरू तुमपे ख़तम
मेरा यह प्यार है जानम
ओ ओ ओ
जानम
चल उड़ चलें
आसमानों में परिंदों की तरह (परिंदों की तरह परिंदों की तरह)
ह्म ह्म
चल उड़ चलें
चल उड़ चलें
चल उड़ चलें
इन् हवाओ में
चल उड़ चलें (चल उड़ चलें)
चल उड़ चलें (चल उड़ चलें)
चल उड़ चलें (चल उड़ चलें)
इन् हवाओ में (इन् हवाओ में)
जानम ओ ओ ओ जानम