[ Featuring Anupriya Chatterjee ]
ओ अग्निपथ का हूँ पथिक मैं, चलता हूँ हर सुबह-शाम
ओ अग्निपथ का हूँ पथिक मैं, चलता हूँ हर सुबह-शाम
ढलते सूरज को जला दूँ, लिख दूँ उस पे माँ का नाम
इन आख़िरी लम्हों को मैं करूँ अलविदा, मैं अलविदा
रखूँ हौसला, करूँ फैसला
माँ पे ये जान लुटाए हम
अब जीने और मरने की परवाह हमें और नहीं
अब जीने और मरने की परवाह हमें और नहीं
वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम
वतन की माटी ले हाथों में, कसमें हमने खाई हैं
वतन की माटी ले हाथों में, कसमें हमने खाई हैं
तन को कुर्बान करते हैं और रूह बन रह जाते हैं
तन को कुर्बान करते हैं और रूह बन रह जाते हैं
गोलियों की बारिशों से आगे बढ़ते जाते हैं
काँपती रुहों से दुश्मन सहमे से रह जाते हैं
वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम
सुबह बीती, शामें बीती, देर ना कर, अब आके मिल
सुबह बीती, शामें बीती देर ना कर, अब आके मिल
थक चुकी अब ये निगाहें, कैसे माने माँ का दिल
थक चुकी अब ये निगाहें, कैसे माने माँ का दिल
साँसे मेरी दे जा आके, ले गया जो अपने साथ
साँसे मेरी दे जा आके, ले गया जो अपने साथ
तेरे खाली नन्हे क़दमों के निशान अब हैं कहाँ
तेरे खाली नन्हे क़दमों के निशान अब हैं कहाँ
ओ ओ वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम
वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम
वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम
वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम
वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम
वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम